Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 13:00
नई दिल्ली : रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अटपटे बयान देने वाली मॉडल और वीजे पूजा मिश्रा अब बॉलीवुड के रास्ते चल दी हैं। पूजा अपने फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्म ‘बाजा बजा दूंगा’ के आइटम नंबर से करेंगी। उन्हें उम्मीद है कि इस आइटम डांस से वह ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘चिकनी चमेली’ को कड़ी टक्कर देंगी।
उन्होंने कहा, बाजा बजा दूंगा में मैं एक आइटम नंबर कर रही हूं। इसे फिल्माना काफी अच्छा अनुभव रहा क्योंकि मुझे डांस काफी पसंद है। विल्स इंडिया फैशन वीक से इतर पूजा ने बताया, मुझे आइटम नंबर करने में कुछ भी गलत नहीं लगता क्योंकि काफी नामचीन अदाकाराएं भी इसे कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि यह गीत अगली ‘चिकनी चमेली’ या ‘मुन्नी बदनाम’ साबित होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 18:30