Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 12:56
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े नई फिल्म 'जोकर' में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ आइटम सांग को लेकर खासे उत्साहित हैं।
श्रेयस ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' पर लिखा- जोकर के लिए आज रात चित्रांगदा के साथ शूटिंग है। चित्रांगदा के साथ आइटम सांग की शूटिंग जारी है।
इस बीच फिल्म के अन्य कलाकार अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के निर्देशक श्रीश कुंदर हैं और इसकी शूटिंग 30 अगस्त को ही पूरी हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 18:27