आइटम सॉन्ग को अब मिली है पहचान: समीरा रेड्डी

आइटम सॉन्ग को अब मिली है पहचान: समीरा रेड्डी

आइटम सॉन्ग को अब मिली है पहचान: समीरा रेड्डीमुंबई : प्रकाश झा की आगामी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में आइटम गीत में नजर आने वाली अभिनेत्री समीरा रेड्डी का कहना है कि अब इस तरह के गीतों को उचित पहचान मिली है। समीरा ने एक साक्षात्कार में कहा कि अब इन गीतों को एक तरह से पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि लोग अब यह जानने के उत्सुक रहते हैं कि आगामी फिल्म कोई आइटम गीत है या नहीं।

उन्होंने कहा कि इसमें फिल्म को आगे बढ़ाने की अपार क्षमता होती है। समीरा ने कहा कि ऐसे गानों से बड़ी अपेक्षा होने के कारण इसमें प्रदर्शन करने वाली लड़कियों पर बहुत दबाव रहता है। गौरतलब है कि 24 अक्तूबर को प्रदर्शित होने वाली प्रकाश झा की ‘चक्रव्यूह’ में अभय देवल, मनोज वाजपयी, अजरुन रामपाल, इशा गुप्ता और अंजली पाटिल ने अभिनय किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 13:35

comments powered by Disqus