‘आइने के सामने समय बीताने वाली लड़की नहीं हूं’

‘आइने के सामने समय बीताने वाली लड़की नहीं हूं’

‘आइने के सामने समय बीताने वाली लड़की नहीं हूं’लॉस एंजेलिस : ‘ब्राइड वार्स’ की अदाकारा केट हडसन का कहना है कि मेकअप या साज सज्जा के लिए कई घंटे गुजारना उन्हें जरा भी नहीं भाता।

‘यूएस’ मैगजीन के मुताबिक, 33 वर्षीय अदाकारा का कहना है कि वह इस मामले में बिल्कुल अपनी मां जैसी हैं और रूप संवारने के लिए आईने के सामने ज्यादा वक्त नहीं गुजारती। हडसन की मां गोल्डी हान अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं।

हडसन कहती हैं,‘मुझे याद आता है कि वो काफी तेजी से मेकअप करती थी। इसके लिए व्यर्थ में समय बर्बाद नहीं करती थी। उन्हें इन सब चीजों के लिए कोई ज्यादा लगाव नहीं था। मैं उन लड़कियों में से नहीं जो घंटों आइने के सामने गुजार देती हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 13:14

comments powered by Disqus