'आई एम 18' में जलवा ढाएंगी पूनम - Zee News हिंदी

'आई एम 18' में जलवा ढाएंगी पूनम

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: विवादों में रहनेवाली मॉडल पूनम पांडे सनी लियोन को टक्कर देने की ठान चुकी है। वह पॉर्न स्टार सनी लियोन के ओहदे की बराबरी के लिए तमाम कवायद कर रही है और इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।  जिस्म-2 में सनी लियोन को फिल्म में काम करने के लिए कितनी धनराशि मिली है यह तो पता नहीं लेकिन अपनी फिल्म  ' आई एम 18' के लिए पूनम पांडे ने एक करोड़ की धनराशि निर्माताओं से वसूली है।

 

बड़ी मजेदार बात तो यह है कि इस फिल्म के निर्देशक वही जो जिस्म फिल्म को निर्देशित कर चुके हैं। जी हां निर्देशक का नाम है अमित सक्सेना।

 

गौरतलब है कि पूनम पांडे की फिल्म इसी साल दिसंबर में पॉर्न स्टार सनी लियोन के साथ ही रिलीज होनेवाली है। पूनम इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। माना जा रहा है कि पूनम इस फिल्म में अपनी हॉट सींस के जरिए कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन को पीछे छोड़ने की ख्वाहिश रखती है। वाह पूनम मान गए। फिल्म का क्या हश्र होगा यह तो पता नहीं लेकिन दोनों फिल्मों का मुकाबना देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 14:21

comments powered by Disqus