Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 05:45
अहमदाबाद : दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के छात्रों को ‘कोलावेरी डी’ गाने की सफलता का राज बताया। उल्लेखनीय है कि ‘कोलावेरी डी’ गाने की सफलता से उन्हें पूरे देश में प्रसिद्धि प्राप्त हुई है। हाल में ही वह वायरल बुखार से पीड़ित हो गए थे।
आईआईएम के करीब 150 छात्रों के बीच ‘समकालीन फिल्म उद्योग (सीएफआई)’ विषय पर चर्चा के बाद धनुष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘आईआईएम-ए एक सुन्दर जगह है। संस्थान और छत्र सभी बहुत अच्छे हैं। यहां के छात्रों ने मुझसे फिल्म उद्योग से जुड़े अनेक सार्थक सवाल पूछे। यह एक धमाके की तरह था।’ उन्होंने लिखा, ‘आईआईएम अहमदाबाद में चर्चा करके बहुत अच्छा लगा। हालांकि मुझे बहुत अच्छी अंग्रेजी नहीं आती..लेकिन इसकी परवाह भी नहीं है। मैं भारतीय हूं अंग्रेज नहीं।’
उल्लेखनीय है कि आईआईएम ने वर्ष 2009 में समकालीन फिल्म उद्योग को अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इस पाठ्यक्रम में फिल्मों को व्यवसायिक एवं कलात्मक दृष्टिकोण से जांचा परखा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 11:15