Last Updated: Friday, June 1, 2012, 21:12
मुंबई : ऋषि कपूर और रणवीर कपूर संभावित तौर पहली बार 13वें आईफा पुरस्कार समारोह में प्रदर्शन करेंगे। ऐसी चर्चा है कि सिंगापुर में सात से नौ जून को होने वाले इस पुरस्कार समारोह में पिता-पुत्र की यह जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।
हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि वह (ऋषि) आईफा पुरस्कार समारोह में शामिल होते रहे हैं। मैं प्रदर्शन करुंगा, मुझे नहीं मालूम। मैं ‘साड्डा हक’ एवं ‘टांय टांय फिश’ पर प्रदर्शन करुंगा और एक आश्चर्य भी है।
रणवीर ने बताया कि उनके प्रदर्शन का नृत्य निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और वह प्रभु देवा को माइकल जैक्सन से भी बेहतर मानते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 21:12