आईफा समारोह में भाग लेंगे सलमान खान

आईफा समारोह में भाग लेंगे सलमान खान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान 13 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे।

पुरस्कार समरोह के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि इस साल आईफा समारोह में किसी भी अभिनेता के शामिल नहीं होने संबंधी खबरों के विपरीत बॉडीगार्ड के अभिनेता सिंगापुर में आयोजित होने वाले इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
सलमान खान ने दो साल पहले आयोजित आईफा समारोह में भाग लिया था। पिछले साल वह वहां नहीं गये थे। आईफा में अभिनेता द्वारा दी जाने वाली पार्टियां काफी लोकप्रिय हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सलमान खान पुरस्कार वितरण की रात में वहां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे या नहीं।
आईफा कार्यक्रम सिंगापुर के लायन शहर में सात से लेकर नौ जून तक आयोजित किया जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 14:34

comments powered by Disqus