Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 12:20

लंदन : क्रिस ब्राउन के साथ रिहाना के संबंधों में उतार-चढ़ाव की खबरें आती रही हैं लेकिन रिहाना ने वैलेंटाइन डे अकेले मनाया। उन्होंने मारिजुआना का फोटो ट्विट कर अपने प्रशंसकों में खलबली मचा दी। 24 वर्षीय गायिका वृहस्पतिवार की रात लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में अकेले ने यो कंसर्ट में शामिल हुईं।
डेली मेल ने खबर दी है कि उनके प्रेमी के साथ नहीं होने के बावजूद शाम का अधिकतर वक्त उन्होंने नाइटक्लब में मनाया। ‘डायमंड्स’ की हिटमेकर ने अपनी साइट पर एक हरे पौधे की तस्वीर भी लगाई जो मारिजुआना से मिलता..जुलता है। इसे किसी ने उन्हें उपहार में दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 12:20