आखिरकार पुलिस के सामने आईं अंजलि

आखिरकार पुलिस के सामने आईं अंजलि

चेन्नई : हैदराबाद से सोमवार को गायब हुईं दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अंजलि आखिरकार पुलिस के सामने उपस्थित हुईं और उन्होंने कहा कि वह अपनी व्यस्त दिनचर्या से अवकाश लेने के लिए मुंबई गई थीं। अंजलि शुक्रवार रात वापस आई हैं। हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त सुधीर बाबू ने कहा, "अंजलि पुलिस के सामने उपस्थित हुईं और उन्होंने यह बयान दिया कि वह शूटिंग के व्यस्त कार्यक्रम और तनाव से अवकाश चाहती थीं और इसलिए मुंबई गई थीं।

भाई रविशंकर और फिल्म के निर्माता सुरेश कोंडती के साथ पुलिस के सामने उपस्थित हुईं अंजलि ने कहा कि वह अगले दो दिन में शूटिंग शुरू करेंगी। अपनी सौतेली मां भारती देवी और तमिल निर्देशक कल्याणजीयम पर प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद अंजलि हैदराबाद के एक होटल के कमरे से गायब हो गई थीं। कल्याणजीयम ने निराधार आरोप लगाने के लिए मंगलवार को उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 16:20

comments powered by Disqus