आज के गानों में श्रृंगार नहीं : आाशा - Zee News हिंदी

आज के गानों में श्रृंगार नहीं : आाशा

भोपाल : देश में बढ़ रहे रीमिक्स गानों के चलन के प्रति अरूचि जाहिर करते हुए सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले ने कहा कि आज की फिल्मों में गाने का उनका मन नहीं करता।

 

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में आईं आशा भोंसले ने संवाददाताओं से कहा कि आज की फिल्मों में गाने का मन नहीं करता क्योंकि आज के गानों में श्रंगार नहीं होता और गाने बोल के केवल डांस पर टिके रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज के गानों से  मिठास घोलने वाली उर्दू तो गायब ही हो गयी है जबकि हिन्दी को भी बिगाड़ा जा रहा है।

 

आशा ने कहा कि पहले के गानों में भावनाओं और बोलों का खूबसूरत सामंजस्य होता था जिसके कारण आज भी उन गानों को चाव से सुना जाता है। उन्होंने कहा कि बोल अच्छे हों और गाना अच्छा हो तो गाना गाने को मन करता है। गाना वही अच्छा होता है जो लोगों की भावनाओं को छू ले जबकि आज के गानों में भावनाओं का अभाव है।

 

उनकी उत्ताराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर आशा भोंसले ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा ‘इसके बारे में आप लोग ही निर्णय ले सकते हैं।’ एक प्रश्न के उत्तर में आशा भोंसले ने कहा कि उन्होंने पहले के मुकाबले अब गाना कम नहीं किया है बल्कि वे पहले की अपेक्षा आज ज्यादा गाने गा रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 16:01

comments powered by Disqus