Last Updated: Monday, October 22, 2012, 00:27
मुम्बई : फिल्म निर्माता यश चोपड़ा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर बाद होगा। रविवार शाम मुम्बई के लीलावती अस्पताल में उनका निधन हो गया। चोपड़ा डेंगू के चलते 13 अक्तूबर से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया, ‘डेंगू और कई अंगों के काम बंद कर देने के कारण उनका रविवार शाम निधन हो गया। वह गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे।’ इस बीच, दिलीप कुमार, उनकी पत्नी सायरा बानो, शाहरुख खान और अनिल कपूर जैसी कई हस्तियां निर्देशक को अंतिम श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचीं। चोपड़ा का अंतिम संस्कार सोमवार अपराह्न तीन बजे दक्षिणी मुम्बई के चंदनवाड़ी शवदाहगृह में होगा।
वाईआरएफ प्रवक्ता ने बताया, ‘सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग श्रद्धांजलि व्यक्त करने अंधेरी स्थित यशराज फिल्म स्टूडियो आ सकते हैं। उनका अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 00:27