`आत्मा` की बिपाशा डराने को तैयार - ‘Aatma’ trailer: Watch ‘ghostly’ Bipasha Basu, Nawazuddin Siddiqui

`आत्मा` की बिपाशा डराने को तैयार

`आत्मा` की बिपाशा डराने को तैयार  ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : फिल्म `आत्मा` का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। निर्देशक सुपर्ण वर्मा की यह फिल्म डरावनी है जिसमें सेक्स का भी तड़का नजर आता है। फिल्म में बिपाशा बसु व नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अभिनय किया है।

यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले बिपाशा और सिद्दिकी राज और तलाश जैसी हॉरर फिल्म में काम कर चुके हैं।

फिल्म में काम कर रही अदाकारा बिपाशा बसु ने कहा कि मैं अब डर और भय का चेहरा बन गई हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने इस तरह की फिल्मों का ट्रेंड सेट किया है। लेकिन इस तरह की फिल्मों में काम करने अलग ही मजा है जो चुनौतियों से भरा होता है।




First Published: Tuesday, February 12, 2013, 13:23

comments powered by Disqus