शाहरूख और गौरी...मेड फॉर इच अदर-Shah Rukh Khan and wife Gauri Khan – a praiseworthy couple!

आदर्श जोड़ी हैं शाहरूख और गौरी खान!

आदर्श जोड़ी हैं शाहरूख और गौरी खान!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवड अभिनेता शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की तारीफ एक आदर्श जोड़ी के रूप में अक्सर होती रहती है। इनके प्यार भरे रिश्ते की चर्चा दुनिया भर में होती है। शाहरूख खान ने ट्विटर पर अपनी पत्नी गौरी के बारे में रचनात्मक टिप्पणी कर इस रिश्ते को फिर सुर्खियों में ला खड़ा किया है। एक तरह से शाहरूख ने गौरी की प्रशंसा कर उनकी हौसलाफजाई की है।

शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है- चारकोल से बना सामान देखा। क्या शानदार फर्नीचर की रचनात्मकता को @sussannekroshan (सुजैन रोशन) और मेरी पत्नी गौरी खान ने अंजाम दिया है। तुम लड़कियों ने लकड़ियों में जान डाल दी है। लकड़ियां बोलने लगी है।

गौरतलब है कि अभिनेता ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान और शाहरूख की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग व्यवसाय से जुड़ी है जहां चारकोल प्रोजेक्ट पर भी काम होता है।

हाल ही में गौरी खान ने नोच मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके पति शाहरूख खान हमेशा उन्हें प्रेरित करते रहते हैं। बॉलीवुड के कई दिग्गज लोग शाहरूख और गौरी को आदर्श जोड़ी मानते हैं और कहते हैं कि दोनों एक दूसरे के लिए बने है।

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 10:07

comments powered by Disqus