आदेल का गीत सुनकर कोमा से बाहर आई बच्ची

आदेल का गीत सुनकर कोमा से बाहर आई बच्ची

लॉस एंजिलिस: प्रसिद्ध गायिका आदेल का जादू सात साल की एक बच्ची पर इस तरह चला कि वह उनका गीत सुनने के बाद कोमा से बाहर आ गयी।

पीपल पत्रिका की खबर के अनुसार, शैर्लेट नाम की इस बच्ची को ब्रेन हेमरेज हुआ था जिससे वह कोमा में चली गयी थी। हालांकि इस बच्ची ने सबको तब चकित कर दिया जब रेडियो पर आदेल का गाना सुनने पर वह मुस्कराई।
शैर्लेट की मां लीला ने भी यह गीत सुना और वह भी साथ ही गाने लगी। उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती थी। ब्रेन हेमरेज होने के बाद पहली बार उसने कोई प्रतिक्रिया दी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 09:17

comments powered by Disqus