Last Updated: Friday, January 18, 2013, 16:14
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने फोटोग्राफर जगदीश माली के बारे में सलमान खान ने उनकी बेटी अंतरा माली से बातचीत की है। सलमान ने गुरुवार को अंतरा को फोन कर कहा कि उनके पिता जगदीश माली बेहद तंगहाल हालात में सड़क पर पाए गए और आप कह रही हैं कि उन्हें मदद की जरूरत ही नहीं है। आप मुझे बताइए कि फिर मदद की जरूरत आखिर किसे हैं।
सलमान ने यह भी कहा कि जब मुझे उनके (जगदीश माली) बारे में पता चला तो मैंने कई लोगों से उनकी मदद को लेकर बातचीत की और बात अगर मदद की है तो यह एक बड़ा ही आसान है। सलमान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन के एक स्टोर लॉन्च के मौके पर कहा कि जगदीश माली एक जानेमाने फोटोग्राफर है और उन्होंने उस वक्त मेरे फोटोशूट में भी मदद की है जिन दिनों मैं संघर्ष कर रहा था।
इससे पहले अंतरा माली ने अपने पिता के बारे में कहा था कि उन्हें किसी भी तरह की मदद की जरूरत नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जगदीश माली को डायबिटीज है और जब वह इंसुलिन का इंजेक्शन लेना भूल जाते हैं तब उनकी सेहत और खराब हो जाती है।
गौरतलब है कि कल यह खबर आई थी कि जगदीश माली काफी फटेहाल हालत में मॉडल मिंक बरार को सड़कों पर मिले थे। मिंक ने उनकी हालत के बारे में सलमान खान को फोन कर जानकारी दी थी जिसके बाद सलमान खान ने जगदीश माली को गाड़ी और स्टाफ भेजकर अपने घर बुलाया और उनकी मदद की।
First Published: Friday, January 18, 2013, 09:53