आमिर का शो शानदार: कैटरीना - Zee News हिंदी

आमिर का शो शानदार: कैटरीना

मुंबई : अभिनेत्री कटरीना कैफ धूम 3 के अपने सह कलाकार आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते की जमकर तारीफ करती नजर आती हैं ।

 

आमिर का पहला टेलीविजन शो आंकड़ों पर आधारित संवेदनशील सामाजिक मुद्दों को उजागर करता है । पहली दो कड़ियों में आमिर ने कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल यौन शोषण जैसे विषयों को पेश किया ।

 

कटरीना ने कहा, ‘मैं शो नहीं देख पाई दुर्भाग्य से मैं काम कर रही थी । लेकिन मेरे बहुत से दोस्तों ने इसे देखा है और बहुत से दोस्तों ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि हाल के समय में यह सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक है । मैंने आमिर द्वारा दिखाए गए विषयों के बारे में सुना है।यह अद्भुत है ।

 

वह जो करते हैं, गजब का होता है और वह उम्मीदों पर खरे उतरे हैं ।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी टीवी पर शो करना पसंद करेंगी, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। यह ऐसा होना चाहिए जिसका मेरे लिए कोई खास मतलब हो । जिस तरह आमिर ने शानदार ढंग से शो को किया है, यदि आप भी इसी तरह कर सकते हैं तो क्यों नहीं । मैं ऐसा शो करना चाहूंगी जिसके बारे में मुझे लगे कि मैं इसमें कुछ कर सकती हूं ।’ कटरीना आदित्य चोपड़ा की धूम 3 में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी । यह फिल्म अगले साल परदे पर आएगी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 15:35

comments powered by Disqus