Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 20:13

मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी 14 महीने की पोती आराध्या को उस समय देखकर हैरान रह गए जब उसने खुद आईपैड खोलकर पसंदीदा नर्सरी धुन चला दी।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि आराध्या ने अपनी पसंदीदा नर्सरी धुन चलाने के लिए आईपैड खोल लिया। उसे जहां भी मिले, वह रिमोट उठाकर इसे टीवी की ओर करती है।
बच्चन ने कहा कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करने वाली पीढ़ी का हिस्सा होकर खुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 20:13