आर्कटिक बचाने की मुहिम में जुटे हॉलीवुड के सितारे

आर्कटिक बचाने की मुहिम में जुटे हॉलीवुड के सितारे

आर्कटिक बचाने की मुहिम में जुटे हॉलीवुड के सितारेलंदन : उत्तरी ध्रुव के चार किमी के आसपास के निर्जन क्षेत्र को संरक्षित किए जाने तथा आर्कटिक सागर में खनन और मछली मारे जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर अभिनेता पॉल मैक्कार्टनी, पेनेलोप क्रूज और राबर्ट रेडफोर्ट ‘आर्कटिक बचाओ’ अभियान में आ जुटे हैं।

समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के अनुसार इन चर्चित चेहरों ने एक आर्कटिक मसौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उत्तरी ध्रुव के चार किमी के आसपास के निर्जन क्षेत्र को संरक्षित किए जाने तथा आर्कटिक सागर में खनन और मछली मारे जाने पर प्रतिबंध की मांग है।

मैक्कार्टनी के अनुसार, हमारी पृथ्वी पर आर्कटिक सबसे खूबसूरत और अन्तिम अनछुई जगह है लेकिन अब इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कुछ देश और कम्पनियॉं यहां तेल उत्खनन व मछली उद्योग की शुरुआत कर इसका हाल भी बाकी की दुनिया की तरह करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इसे पागलपन ही कहा जाएगा कि हम वैज्ञानिकों की सलाह पर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए धरती के अन्तिम छोर पर बचे तेल की एक-एक बूंद को निकाल लेना चाहते हैं। लेकिन जरूरत है कि आर्कटिक को बचाने के लिए हम आगे आएं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 17:00

comments powered by Disqus