आर्मस्ट्रांग पर बन रही फिल्म में नहीं होंगे कूपर

आर्मस्ट्रांग पर बन रही फिल्म में नहीं होंगे कूपर

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता ब्रैडली कूपर ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह साइकलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के जीवन पर बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे। हाल में आई कुछ खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता जेजे अब्राम्स की आर्मस्ट्रांग पर बनने वाली फिल्म में कूपर ने काम करने की इच्छा जाहिर की थी।

बहरहाल, एस शोबिज की खबरों के मुताबिक 38 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर कभी भी दिलचस्पी जाहिर नहीं की थी। कूपर ने खबरों का खंडन किया और कहा ‘नहीं, यह गलत है। फिलहाल तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 09:53

comments powered by Disqus