आलिया और वरूण में हो गई मोहब्बत!-Are Alia Bhatt and Varun Dhawan the new lovers in B-Town?

आलिया और वरूण में हुआ प्यार!

आलिया और वरूण में हुआ प्यार!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक नवोदित जोड़ी के रोमांच की चर्चा जोरों पर है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट और वरूण धवन की दोस्ती अब प्रेम कहानी में तब्दील हो चुकी है। इस जोड़ी ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी।

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और अब दोनों एक दूसरे को चाहने लगे है।

गौरतलब है कि करण जौहर की अगली फिल्म `2 स्टेट्स` मशूहर नॉवेल लेखक चेतन भगत पर आधारित है और इस फिल्म में भी आलिया काम कर रही है। करण की इस फिल्म को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को-प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में आलिया के अभिनेता इश्कजादे फेम अर्जुन कपूर होंगे



First Published: Monday, February 11, 2013, 13:13

comments powered by Disqus