आशा भोंसले के नाम दर्ज पिस्टल से वर्षा ने की खुदकुशी

आशा भोंसले के नाम दर्ज पिस्टल से वर्षा ने की खुदकुशी

आशा भोंसले के नाम दर्ज पिस्टल से वर्षा ने की खुदकुशीज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: वर्षा भोंसले ने खुदकुशी अपनी मां यानी आशा भोंसले के पिस्टल से की थी। यह सनसनीखेज खुलासा एक टेबलायड ने किया है। कहा जा रहा है कि यह पिस्टल 30-35 साल पहले गुम हो गई थी और उसी पिस्टल से वर्षा ने गोली चलाकर पिछले दिनों अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी।

एक टेबलायड ने गायिका आशा भोंसले की बातचीत का जिक्र करते हुए यह बात कही है। बातचीत में आशा ने कहा कि वर्षा पिछले एक साल से अकेले होने की वजह से गहरे अवसाद में जी रही थी। इस दौरान वर्षा का अवसाद, तनाव, पैरों में तेज दर्द और डायबिटीज का इलाज चल रहा था। बाद में वह दुनिया से इस कदर कट गई की उसने अपना मोबाइल फोन तक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया।

आशा ने टेबलायड से बातचीत मे कहा कि जिस पिस्टल को वर्षा ने इस्तेमाल कर खुदकुशी कर ली वह मेरे नाम से रजिस्टर्ड है। यह पिस्टल काफी पुराना था जो काफी पहले गुम हो गया था। लेकिन मुझे यह नहीं मालूम कि यह वर्षा के हाथ कैसे लगा।

पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही थी कि वर्षा ने जिस पिस्टल से खुदकुशी की वह किसके नाम से है। यहां तक की इस बारे में पुलिस ने वर्षा के तलाकशुदा पति से भी पूछताछ की है। डीएनए अखबार के मुताबिक इस बारे में वर्षा के रिश्तेदार आनंद भोंसले से भी पूछताछ की जा सकती है।

इस बारे में मंगेशकर और भोंसले परिवार के कई लोगों से पूछताछ की गई है जिसमें आशा भोंसले और लता मंगेशकर से अगले हफ्ते पूछताछ हो सकती है।

आशा भोंसले की बेटी वर्षा ने सोमवार को मुंबई में पेडर रोड स्थित अपने घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। वर्षा अपने घर में मृत पाई गई थीं और उनके सिर में दो गोलिया लगी थीं। वर्षा ने इससे पहले भी खुदकुशी की तीन बार कोशिश की थी।

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 15:29

comments powered by Disqus