Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 13:24
मुंबई : सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायिका आशा भोसले की बेटी वर्षा का मंगलवार तड़के मैरीन लाइंस में अंतिम संस्कार किया गया। दक्षिण मुंबई के पॉश पेद्दार रोड स्थित ‘प्रभु कुंज’ अपार्टमेंट स्थित अपने घर में कल 56 वर्षीय गायिका और स्तंभकार ने अपनी कनपटी पर गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी।
खबरों में बताया गया है कि वह अवसाद की शिकार थी। परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक मैरीन लाइंस में चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर तीन से चार बजे सुबह के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मराठी इंटरनेशनल फिल्म और थियेटर अवार्ड (एमआईएफटीए) के समापन समारोह में भाग लेने के लिए सिंगापुर गयी आशा कल रात 11 बजे के करीब भारत लौट आई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 13:24