इठलाती,बलखाती रैंप पर चली करीना

इठलाती, बलखाती रैंप पर चली करीना

इठलाती, बलखाती रैंप पर चली करीनामुंबई: उभरते डिजाइनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित लैक्मे फैशन वीक के फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर रैंप पर शो स्टॉपर बनकर उतरीं। करीना ने उभरते डिजाइनर्स कल्लोल दत्ता और पति-पत्नी पंकज और निधि के द्वारा डिजाइन की गई पोशाकें पहनकर रैंप वॉक की।

आमतौर पर इस फैशन वीक का फिनाले वाला भाग मनीष मल्होत्रा, रोहित बल, नरेंद्र कुमार और तरूण तहिलिआनी के नाम रहता है लेकिन इस बार नए डिजाइनर्स को यह मौका दिया गया था। लैक्मे फैशन वीक.विंटर.फेस्टिवल के इस ग्रांड फिनाले में किया गया यह नया प्रयोग सफल रहा। डिजाइनर्स के शानदार प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। इस शो के दर्शकों में मशहूर डिजाइनर रोहित बल भी शामिल थे।

इस शो में शामिल होने के बारे में करीना ने कहा, ‘मैं पहले भी रैंप पर उतर चुकी हूं। मुझे खुशी है कि मैं नए टैलेंट को प्रोत्साहित कर सकी। उनके डिजाइन किए कपड़े पहनकर रैंप पर चलना सम्मान की बात है। इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 13:04

comments powered by Disqus