इमरान के साथ फिल्मै शूट करेंगी करीना

इमरान के साथ फिल्म शूट करेंगी करीना

इमरान के साथ फिल्म शूट करेंगी करीनामुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म निर्माता करन जौहर की नई फिल्म के लिए अभिनेता इमरान खान के साथ बैंगलोर में शूटिंग करेंगी। करीना ने कहा कि मैं करन की फिल्म के लिए इमरान के साथ शूटिंग शुरू कर रही हूं। मैं इस फिल्म के लिए जनवरी में शूटिंग शुरू करूंगी। हम पहली शूटिंग बैंगलोर में करेंगे।

`एक मैं और एक तू` के बाद यह इन दोनों की साथ में दूसरी फिल्म होगी जिसका निर्देशन पुनित मल्होत्रा कर रहे हैं। करीना के मुताबिक इसके बाद वह प्रकाश झा की फिल्म `सत्याग्रह` की शूटिंग करने भोपाल जाएंगी।

सैफ अली खान से शादी के बंधन में बंधी करीना इन दिनों विज्ञापन और फिल्म `दबंग 2` के `फेविकोल से` गाने की शूटिंग में व्यस्त रही हैं। करीना का कहना है कि वह बॉलीवुड में अलग-अलग विधा की फिल्म में काम करना जारी रखना चाहती हैं। 32 वर्षीय करीना ने कहा कि मैं किसी एक पर स्थिर नहीं रहना चाहती न ही एक तरह के किरदार करना चाहती हूं। मैं अलग-अलग तरह की भूमिका करना चाहती हूं और मैं यह करना जारी रखूंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 15:08

comments powered by Disqus