Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 20:43

इलाहाबाद : अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘एक थी डायन’ की सफलता के लिए आज महाकुंभ में पहुंचे और ‘यज्ञ’ में हिस्सा लेने से पहले पवित्र संगम में डुबकी लगायी। बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनकी फिल्म यूनिट के कुछ अन्य सदस्य भी थे। इनमें ‘गैंग्स आफ वासेपुर 2’ से सुखिर्यों में आयी अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी शामिल थीं।
ये सभी लोग शहर से कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 13 स्थित ऋषिकेश के संत स्वामी चिदानंद सरस्वती के शिविर पर्मार्थ निकेतन पहुंचे। ‘डायन मुक्ति यज्ञ’ में हिस्सा लेने से पहले वे संगम में डुबकी लगाने के लिए शिविर से आगे गए। फिल्म इस वर्ष अप्रैल में रिलीज होनी है। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश है कि इस मौके पर कोई फिल्म प्रचार गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी लेकिन इस दल को तक इजाजत मिली जब उन्होंने अपना यह कार्यक्रम चुपचाप करने का वादा किया।
क्षेत्र के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा, ‘‘फिल्म हस्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन लोगों को ऐसी किसी गतिविधि से रोका गया जिससे अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित हो और भगदड़ मच जाए।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 20:09