Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 14:16
मुम्बई : खबर है कि फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर को शामिल करने वाले हैं, लेकिन इस खबर को न तो वह स्वीकार कर रहे हैं और न इससे इंकार ही।
उन्होंने कहा, मैं फिल्म की कहानी पर काम कर रहा हूं इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकता।
इस फिल्म के लिए अपनी पसंद के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर वह कलाकारों के नामों की घोषणा करेंगे।
इम्तियाज ने कहा, एक बार मैं फिल्म की कहानी पूरी कर लूं, तब मैं इस फिल्म के कलाकारों के नाम बता पाऊंगा।
ऐसी खबर है कि यह एक रोमांस आधारित फिल्म है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला वाला हैं और इसकी शूटिंग अगले साल के मध्य शुरू होगी।
रणबीर कपूर और इम्तियाज अली ने पिछले वर्ष `रॉकस्टार` फिल्म के लिए साथ काम किया था। यह फिल्म काफी सराही गई थी और पिछले वर्ष सभी अवार्ड समारोहों में सम्मानित हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 14:16