इरीना प्लेब्वॉय के लिए नहीं होंगी निर्वस्त्र - Zee News हिंदी

इरीना प्लेब्वॉय के लिए नहीं होंगी निर्वस्त्र



लॉस एंजिल्‍स: चर्चित रुसी मॉडल इरीना शायक का कहना है कि वह पत्रिका ‘प्लेब्वॉय’ के लिए कभी ‘निर्वस्त्र’ नहीं होंगी। शायक का फुटबाल खिलाड़ी क्रीस्टियानो रोनाल्डो से रोमांस चल रहा है। उन्होंने कहा कि हग हेफनर की पत्रिका ने अच्छी राशि देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

 

पुरुषों की पत्रिका ‘एसक्वायर’ के लिए टॉपलेस हो चुकी मॉडल ने कहा कि प्लेब्वॉय के लिए मैं कभी ऐसा नहीं करुंगी। भले ही मॉडलिंग के पेशे में कम कपड़े में नजर आती हूं लेकिन मेरा भी क्लास है। पिछले साल प्लेब्वॉय ने मुझे अच्छी-खासी राशि की पेशकश की थी। मैंने इसे ठुकरा दिया।

 

उन्होंने कहा कि भले ही नओमी कैंपबेल और क्लोडिया सिफर ने ऐसा किया। लेकिन उन्होंने भी अपने कैरियर के अंत में किया और उसका भी अपना दर्जा था। मैं अपने आपको कवर गर्ल के तौर पर देखती हूं लेकिन किसी निम्न स्तर की पत्रिका के कवर के लिए नहीं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:55

comments powered by Disqus