इवा मेंडीज का दिखा अंत:वस्त्र, होना पड़ा शर्मिंदा| Eva Mendes

इवा मेंडीज का दिखा अंत:वस्त्र, होना पड़ा शर्मसार

इवा मेंडीज का दिखा अंत:वस्त्र, होना पड़ा शर्मसारन्यूयार्क : न्यूयार्क में बुधवार को हॉलीवुड अभिनेत्री इवा मेंडीज के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके लिए उन्हें शर्मसार होना पड़ा। अपनी कार से उतरते समय मेंडीज का अंत:वस्त्र दिख गया।

समाचार पत्र ‘न्यूयार्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘प्लेस बिहाइंड द पाइन्स’ की स्टार मेंडीज को हाल ही में ‘वॉग आईवीयर’ का नया चेहरा चुना गया है। इस दौरान ही अभिनेत्री वार्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हुई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 39 वर्षीया ‘द डेली शो’ में शिरकत करने के बाद होटल लौट रही थीं तभी यह घटना हुई। मेंडीज के साथ जब यह घटना हुई उस समय उन्होंने क्रीम कलर का ड्रेस पहना था। (एजेंसी)


First Published: Saturday, March 30, 2013, 14:40

comments powered by Disqus