Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 13:41

ड्रामा शो ‘डिसपरेट हाउसवाइव्स’ की अभिनेत्री इवा लोंगोरिया का कहना है कि शो के सेट पर हर कोई भावुक है क्योंकि वे इसके अंत को लेकर परेशान हैं. एस शोबिज ने बताया है कि नौवीं सीरीज के बाद ड्रामा शो को खत्म होना है और इसकी शुरुआत से ही गैब्रियल सोलिस की भूमिका करने वाली अभिनेत्री ने कहा कि सेट पर हर कोई भावुक है.
उन्होंने कहा कि आप मुझे रुलाना चाहते हैं. मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकती. मेरा मतलब है कि हर कड़ी जो हमने शूट की वह थोड़ा दुखी करने वाला है. यह काफी भावुकता से भरा है. हम सभी के लिए हर कड़ी भावनात्मक है.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 19:12