Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 03:44
नई दिल्ली: फिल्म इश्कजादे को अब 18 मई की जगह 11 मई को रिलीज किया जाएगा। इसी दिन 'डेंजरस इश्क' भी रिलीज हो रही है। प्रोडक्शन कम्पनी यश राज फिल्म्स ने काफी सोच विचार करने के बाद फिल्म की तिथि को पहले किया है। फिल्म में परिनीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने भूमिका निभाई है।
यश राज फिल्म्स ने एक बयान जारी कर कहा कि फेरारी की सवारी की तिथि को आगे खिसकाने और 18 मई के बाद से आईपीएल के क्वोर्टर फाइनल शुरू होने के कारण इश्कजादे की रिलीज पहले करना बेहतर रहेगा। फिल्म की कहानी हबीब फैजल ने लिखी है। वही इसके निर्देशक भी हैं।
तिथि खिसकाने के कारण अब यह फिल्म विक्रम भट्ट की 'डेंजरस इश्क' के साथ रिलीज होगी, जिसके साथ करिश्मा कपूर पांच साल बाद फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 09:14