Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 09:12
मुंबई. फिल्म इश्किया की अगली कड़ी बना रहे विशाल भरद्वाज ने इस फिल्म के लिए माधुरी दिक्षित को चुना है. पिछले कई दिनों से ये अटकलें लग रहीं थी कि इस फ़िल्म की नायिका कौन होंगी. लेकिन अब निर्देशक विशाल भारद्वाज ने घोषणा कर दी है कि इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित ही होंगी.
पिछली बार फिल्म 'इश्किया' में नायिका विद्या बालन ने काम किया था और उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ़ भी हुई थी. लेकिन अब माधुरी को लेने पर विशाल भरद्वाज का कुछ और ही मानना है. वो कहते हैं कि जब लोग ये फ़िल्म देखेंगे तो आपको खुद ही समझ में आ जाएगा कि क्यों इस फ़िल्म में माधुरी को लिया गया है.
आगे की तैयारियों के बारे में विशाल कहते हैं, “फ़िलहाल मैं अजय देवगन और अनुष्का शर्मा के साथ एक फ़िल्म बना रहा हूं. जिसका निर्माण दिसंबर से शुरु होगा.” गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान को चुना गया था. लेकिन तारीख न मिलने के कारण विशाल को उन्हें छोड़ना पड़ा.
इस बारे में उनका कहना था कि शाहरुख़ अभी व्यस्त है, वो रा-वन कर रहे हैं, उनकी ड़ॉन 2 भी आ रही है. वो इतने व्यस्त है कि हमें समय नहीं मिल पाया, कोई और बात नहीं है.
यानि कुल मिलाकर विशाल माधुरी के साथ इश्किया-2 में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं और अपनी फिल्मों के अलावा वो संगीत के लिए भी समय निकाल रहे हैं.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 16:05