Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 08:29

मुंबई : टेलीविजन नाटक `जस्सी जैसी कोई नहीं` से चर्चित और `क्या हुआ तेरा वादा` में एक गृहिणी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मोना सिंह एक एमएमएस क्लिप मामले में फंस गई है। इस एमएमएस क्लिप में मोना सिंह जैसी दिखने वाली कोई युवती कामुक व्यवहार करते हुए नजर आ रही है। अपने अब तक के अभिनय के जीवन में किसी भी तरह के स्कैंडल से दूर रहीं मोना सिंह ने कहा, "मुझे इस एमएमएस के बारे में सब पता है, इस समय मैं यही कह सकती हूं कि यह विडियो झूठी है। इसमें दिखाई देने वाली लड़की मैं नहीं हूं।
मोना ने साइबर क्राइम सेल में इस एमएमएस की शिकायत कर दी है। टेलीविजन उद्योग से मोना के एक सहयोगी ने कहा, "मोना एक पंजाबी परिवार की लड़की है। इस तरह के स्कैंडल उसके परिवार के लोग इस पेशे के अनिवार्य हिस्से के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। मोना भी इस घटना से बहुत विचलित है।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 13:57