Last Updated: Friday, April 20, 2012, 06:31
लॉस एंजिल्स : लेडी गागा एक नई फिल्म 'मैन इन ब्लैक 3' में एलियन के रूप में नजर आएंगी। वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक निर्देशक बेरी सोनेनफील्ड ने खुलासा किया है कि गागा फिल्म में एलियन के रूप में दिख सकती हैं।
फिल्म में गायक जस्टिन बीबर को भी एक छोटी सी भूमिका दी गई है। फिल्म लोवेल कनिंघम की किताब 'मैन इन ब्लैक 3' पर आधारित है। अमेरिका में 25 मई को इसका प्रदर्शन होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 12:01