इस साल पर्दे पर नहीं नजर आएंगे 'दबंग' सलमान खान– A disappointing year for Salman Khan’s fans!

इस साल पर्दे पर नहीं नजर आएंगे 'दबंग' सलमान खान

इस साल पर्दे पर नहीं नजर आएंगे 'दबंग' सलमान खानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस और उन्हें चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर है। खबरों के मुताबिक इस साल यानी वर्ष 2013 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी। सल्लू के चाहनेवालों को अपने स्टार को देखने के लिए अगले साल जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा।

माना जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म मेंटल की डेट आगे खिसका दी गई है जो जनवरी 2014 में रिलीज होगी। फिल्म के लिए 135 दिनों की शूटिंग करनी है और अभी काफी काम बाकी है।

हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि इस साल शाहरुख और सलमान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी, पर कुछ समय बाद ऐसी खबरें सुनने में आई कि इस साल के आखिरी में शाहरुख और सनी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।

सलमान खान ने पिछले पांच साल में लगातार हर साल एक हिट फिल्म दी है। वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, रेडी और एक था टाइगर जैसी फिल्मों ने उन्हें मालामाल बनाया है। फिल्म एक था टाइगर ने पिछले साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसने 200 करोड़ का कारोबार किया था।

First Published: Friday, April 5, 2013, 14:06

comments powered by Disqus