Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 15:16

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान के 16 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने की खबर है, लेकिन करीना ने इस पर चुप्पी साध ली है। साथ ही उन्होंने शादी के बाद इस्लाम कबूलने के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में सैफ की मां द्वारा यह पुष्टि की गई है कि दोनों 16 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं। करीना ने बुधवार को फिल्म `हीरोईन` के प्रचार के दौरान कहा कि आप सब कुछ जानते हैं, फिर क्यों पूछ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी शादी की तारीख पीछे क्यों ठेल रही हैं तो उन्होंने कहा कि बात सिर्फ इतनी है कि अभी यह तय नहीं हुआ कि यह कहां और कब होगा। इसलिए, जब भी हम यह तय करेंगे, हम बताएंगे। क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के बाद शर्मिला टैगोर ने इस्लाम कबूल कर लिया था और उनका नाम आयशा बेगम रखा गया था।
जब करीना से शादी के बाद इस्लाम कबूल किए जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। करीना ने कहा कि यह बहुत ही गलत सवाल है, जिसका जवाब मैं नहीं दूंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 15:16