Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 20:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड में पिछले कई साल से इस बात का चलन है कि बड़े बजट की फिल्में और बड़े निर्माता एक खास पर्व-त्यौहार के मौके पर ही फिल्म को रिलीज करते हैं। इसका फायदा यह होता है कि फिल्म एक हफ्ते में ही लागत निकालने के साथ भरपूर मुनाफा भी देती है और बाक्स आफिस पर हिट हो जाती है।
सलमान खान की पिछली चार फिल्में लगातार ईद के दिन रिलीज हुई है और सभी फिल्में सुपर-डुपर हिट रही। इन फिल्मों ने कामयाबी के झंडे गाड़कर सलमान को शीर्ष पर ला खड़ा किया है। वांटेड (2009), दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011) और एक था टाइगर (2012 ) ये सभी फिल्में लगातार ईद के मौके पर यानी उसी दिन रिलीज की गई। अब तक ईद पर सलमान खान का एकाधिकार रहा है लेकिन 2013 में ईद के मौके पर सलमान की फिल्म रिलीज होगी या शाहरूख की यह अबतक साफ नहीं है।
2013 में ईद के मौके पर शाहरूख खान अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को रिलीज करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें जब पता चला कि इसी दिन सलमान अपनी फिल्म बृंदावनम की रिमेक लॉन्च करेंगे तो उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी ।
हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं है। इसलिए अभी यह कहना कि ईद के मौके पर कौन सी फिल्म रिलीज होगी, मुश्किल है। सलमान हो या फिर शाहरूख दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फिल्म जिसकी भी रिलीज हो सिनेमा हाल में दर्शकों का उमड़ना तो तय है।
First Published: Thursday, October 25, 2012, 13:41