Last Updated: Friday, March 16, 2012, 03:09
लंदन: हॉलीवुड अभिेनत्री ईवा मेंडिस का कहना है कि उनके सुंदर दिखने का श्रेय उनकी मां को जाता है। ईवा ने बताया कि वह आज भी सौंदर्य संबंधी सलाह अपनी मां से लेती हैं।
फीमेलफर्स्ट के अनुसार इस 38 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनकी मां से मिली सबसे अच्छी सलाह यह थी कि वह हमेशा सिर्फ एक ही इत्र का प्रयोग करें। यही उनका सिग्नेचर सेंट बन गया।
अपनी सुंदरता के लिये उन्होंने आस्ट्रेलिया के एक लिप बाम को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘ आस्ट्रेलिया में एक मित्र के यहां मुझे एक लिप बाम मिला। यही मेरा ब्यूटी सीकेट्र है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 08:39