ईशा की शादी की तारीख अभी तय नहीं - Zee News हिंदी

ईशा की शादी की तारीख अभी तय नहीं

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने अब तक अपनी बेटी ईशा की शादी की तारीख पक्की नहीं की है। हेमा ने पत्रकारों से चुटकी ली कि तारीख पक्की होगी और आपको मालूम नहीं होगा ऐसा हो सकता है क्या? ईशा के अपने व्यवसायी प्रेमी भरत तख्तानी के साथ सगाई करने के बाद हर कोई उनकी शादी की तारीख का इंतजार कर रहा है।

 

हाल ही में ऐसी खबर आई थी ईशा और भरत जुलाई में शादी के बंधन के बंधने की योजना बना रहे हैं। लेकिन हेमा ने बताया कि अभी शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है। मैं जानती हूं कि एक अखबार ने मई या जून में शादी की तारीख की खबर छापी है। मैं इस मुद्दे पर चुप रहना चाहती हूं। जब तारीख और कार्ड छप जाएंगे, तब हम अधिकारिक घोषणा करेंगे। ईशा ने इसी साल 12 फरवरी को अपने जूहु स्थित घर पर भरत के साथ सगाई की थी।

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 11:21

comments powered by Disqus