ईशा के संगीत समारोह में सितारों ने की शिरकत

ईशा के संगीत समारोह में सितारों ने की शिरकत

ईशा के संगीत समारोह में सितारों ने की शिरकतजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमामालिनी की पुत्री अभिनेत्री ईशा देओल की शादी से पहले संगीत समारोह भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। अंधेरी के एक होटल में आयोजित संगीत समारोह में बॉलीवुड के कलाकारों ने शिरकत की।

होटल ललित इंटरकॉटिनेंटल में सम्पन्न हुए समारोह में ईशा ने नारंगी एवं सुनहरे रंग की लहंगा चोली पहन रखा था। इस परिधान में ईशा गजब की सुंदर लग रही थीं। जबकि उनके जीवनसाथी भरत तखतानी शेरवानी में खूब फब रहे थे।

हेमामालिनी समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों का स्वागत व्यक्तिगत रूप से करते नजर आईं। संगीत समारोह में शरीक होने के लिए ईशा के सौतेले भाई अभय देओल अपनी महिला मित्र प्रीति देसाई के साथ पहुंचे। जबकि ईशा के पिता धर्मेंद्र और उनके पुत्र सन्नी देओल एवं बॉबी देओल तस्वीरों में कहीं नजर नहीं आए।

समारोह में नसीरूद्दीन शाह जहां अपने परिवार के साथ शामिल हुए, वहीं रीमा एवं राइमा सेन, हेमामालिनी की भतीजी मधु अपने बच्चों के साथ शिरकत की।

इनके अलावा समारोह में रणवीर सिंह, जायेद खान उनकी पत्नी मलैका खान, जेनेलिया डिसूजा एवं रितेश देशमुख, आर्य बब्बर, जैकी भगनानी, अलवीरा खान और सोहैल खान सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि ईशा-भरत की शादी 29 जून को होनी है।

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 11:44

comments powered by Disqus