Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 13:19

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दो बड़े नाम धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अभिनेत्री बेटी एशा देओल की रविवार को मुंबई के कारोबारी भरत तखतानी के साथ एक निजी समारोह में सगाई संपन्न हुई।
मुंबई के जुहू इलाके में स्थित हेमा के बंगले पर ईशा की सगाई का समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर परिवार के लोग और रिश्तेदार मौजूद थे। सिने जगत से मौजूद रहने वालों में जया बच्चन प्रमुख रहीं।
बेटी की सगाई के बाद 63 साल की हेमा ने पत्रकारों से कहा, हम आज एशा और भरत के लिए बहुत खुश हैं। यह हम सभी के लिए खुशी का मौका है। भरत बहुत अच्छे इंसान हैं। यह समारोह निजी था। जिंदगी के इस हसीन मौके पर 29 साल की ईशा ने कहा, मैं खुश हूं और शुभकमानाओं के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं।
ईशा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिस पर हरे रंग का काम था, हालांकि उनके शरीर पर गहने कम थे। उनके मंगेतर तखतानी ने सफेद रंग की शर्ट और जैकेट तथा बादामी रंग का ट्राउजर पहन रखा था।
शादी कब होगी, यह पूछे जाने पर हेमा ने कहा, यह जल्द होगी और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 18:51