उदय चोपड़ा को नरगिस के बच्चे का पिता बनने की ख्वाहिश!-Uday Chopra pours his heart out for Nargis Fakhri via Twitter, once again!

उदय चोपड़ा को नरगिस के बच्चे का पिता बनने की ख्वाहिश!

उदय चोपड़ा को नरगिस के बच्चे का पिता बनने की ख्वाहिश!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकार उदय चोपड़ा और नरगिस फाकरी के बीच रोमांस की खबरें आती रही है। उदय चोपड़ा ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुलेआम नरगिस फाकरी के से मोहब्बत का इजहार किया है। उन्होंने ट्विटर पर नरगिस के बच्चे का पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।

बॉलीवुड में यह चर्चा जोरों पर है कि उदय चोपड़ा और नरगिस फाकरी पिछले कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं। यश चोपड़ा के निधन के समय नरगिस फाकरी उदय चोपड़ा और उनके परिवार के बहुत करीब आ गयी थीं। उस दौरान वह एक परिवार की सदस्य की तरह उदय के साथ रहती थीं। हालांकि बाद में नरगिस की तरफ से इस अफेयर पर खंडन आया था जिसमें कहा गया था कि वह और उदय दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

लेकिन लगता है कि मामला ऐसा नहीं है। उदय चोपड़ा के एक ट्वीट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इन दोनों के बीच रोमांस की खिचड़ी कितनी पक चुकी है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उदय चोपड़ा ने नरिगस के साथ चैट करते हुए खुद को नरगिस के बेटे का बाप बनने की इच्छा जताई है। उदय चोपड़ा इसके पहले भी नरगिस को इस संसार की सबसे सुंदर लड़की कह चुके हैं।

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 22:48

comments powered by Disqus