Last Updated: Monday, April 1, 2013, 16:55

लंदन : मॉडल केली ब्रुक ने बोटोक्स लेने वालों का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों की जिंदगी वास्तव में बड़ी उदास होती है।
33 वर्षीय मॉडल का मानना है कि खूबसूरती स्वाभाविक और भीतर से होनी चाहिए। समाचार पत्र ‘सन आनलाइन’ ने यह खबर दी है।
ब्रुक ने कहा,‘मैं सही मायने में यह मानती हूं कि सुंदरता अंदर से आती है। मैं जो संदेश दे रही हूं वह पूरी तरह स्पष्ट है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो हर दो महीने बाद बोटोक्स लेते हैं। मेरी तरफ देखिए क्या मैं खूबसूरत नहीं हूं। मैं समझती हूं कि ऐसी लड़कियां वास्तव में मायूस होती हैं और अपने आप को लेकर खुश नहीं रहती।’
वह यह भी कहती है कि खूबसूरती के लिए उसका मंत्र जिम जाना नहीं है बल्कि लंबी वॉक और तैराकी ही उसकी खूबसूरती का मूल मंत्र है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 16:55