उमराव जान का किरदार निभाना चाहती हैं चित्रांगदा

उमराव जान का किरदार निभाना चाहती हैं चित्रांगदा

उमराव जान का किरदार निभाना चाहती हैं चित्रांगदामुम्बई : चित्रागंदा सिंह हमेशा से उमराव जान का किरदार निभाने की ख्वाहिशमंद रही हैं। इस किरदार को सबसे पहले 1981 में मुजफ्फर अली की फिल्म में बीते दौर की अदाकारा रेखा ने निभाया था।

छत्तीस वर्षीया चित्रांगदा ने एक साक्षात्कार में कहा है, जब भी मुझसे किसी महिला प्रधान किरदार को निभाने के बारे में पूछा जाता है, तो मेरा हमेशा एक ही जवाब होता है, उमराव जान का रेखाजी वाला किरदार। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने दौर की महिला को पर्दे पर उतारा था।

चित्रांगदा का कहना है कि यह किरदार स्क्रीन पर फिल्माए गए बेहतरीन महिला किरदारों में से है।

चित्रांगदा ने हाल ही में `जोकर` फिल्म के लिए एक आइटम सांग किया है। इन दिनों वह `आई, मी और मैं` की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जॉन इब्राहिम भी हैं। इसके अलावा वह सुधीर मिश्रा की `इंकार` में भी अर्जुन रामपाल के साथ दिखाई देंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 22:05

comments powered by Disqus