Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 18:12

मुंबई : ऑस्कर नामांकित प्रख्यात फिल्मकार शेखर कपूर ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘पानी’ में रितिक रोशन की जगह पर रणवीर कपूर को ले लिया है। इस अफवाह को हवा उस समय मिली जब शेखर कपूर ने हाल ही में रणवीर कपूर के साथ एक बैठक की।
उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘उफ, अफवाहों को बल दिये बिना क्या मैं एक अभिनेता से नहीं मिल सकता ? क्या इतना कोई मूर्ख होगा कि वह एक फिल्म के लिये रितिक रोशन जैसे अभिनेता को छोड़ देगा।
‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर ने कहा कि भारतीय सिनेमा अभिनेताओं की नयी पौध के सुरक्षित हाथों में है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:12