ऋषि कपूर के कायल हैं करण जौहर - Zee News हिंदी

ऋषि कपूर के कायल हैं करण जौहर

नई दिल्ली : हिंदी फिल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में  ऋषि कपूर की बेहतरीन अदाकारी से प्रभावित फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि दिग्गज कलाकार के साथ काम करना सम्मान की बात है।

 

कपूर एक बार फिर जौहर के साथ उनकी फिल्म ‘स्टूडेंट आफ दि ईयर’ में काम कर रहे हैं। इसमें वह एक कालेज के समलैंगिंक डीन की भूमिका में हैं। जौहर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ ऋषि कपूर के साथ काम करना सम्मान की बात है। उनके अभिनय में काफी विविधता है। रउफ लाला से डीन योगिन्दर वशिष्ट तक..। जीनियस। ’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 18:45

comments powered by Disqus