Last Updated: Friday, April 27, 2012, 05:11
मुम्बई : फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम करने से बोमन ईरानी खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि पुराने जमाने के सुपरस्टार के साथ काम करना एक नया अनुभव है।
फिल्मकार करण जौहर की इस फिल्म से बोमन के बेटे कायोजे भी अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
बोमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, बैंकॉक से लौट आया हूं। बेटे कायोजे और 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के लिए ऋषि कपूर के साथ शूटिंग कर रहा हूं। अब तक मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उसमें ऋषि सबसे उदार अभिनेता हैं। मजा आ गया।
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से कायोजे के अलावा तीन नए चेहरे सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 10:42