एंजलीना ने पूर्व पति की तारीफ की - Zee News हिंदी

एंजलीना ने पूर्व पति की तारीफ की

लंदन: हॉलीवुड की अदाकारा एंजेलिना जोली ने कहा है कि उनके पूर्व पति बिली बॉब थॉर्नटन दिल से बहुत अच्छे हैं।

 

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि 36 वर्षीय जोली ने थॉनर्टन की नयी किताब द बिली बॉब टैप्स ,ए केव फुल ऑफ घोस्ट्स के लिए प्रस्तावना भी लिखी है। जोली और थॉनर्टन करीब दस साल पहले तलाक ले चुके हैं।

 

थॉर्नटन की तारीफ करते हुए जोली ने कहा ‘वह लाजवाब हैं। वह पल भर में आपका मूड बदल सकते हैं और आपको हंसा सकते हैं। उनके साथ रहने पर ऐसा लगता है जैसे हम किसी दीवाने गणितज्ञ के साथ हैं। वह लगातार गिनती गिनते हैं और उसे दोहराते भी हैं। उनकी खासियत यह है कि वह दिल से बहुत अच्छे हैं।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 11:12

comments powered by Disqus