एंजेलीना की निर्देशित फिल्म को पुरस्कार - Zee News हिंदी

एंजेलीना की निर्देशित फिल्म को पुरस्कार

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा एंजेलीना जोली की पहली निर्देशित फिल्म ‘इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी’ को वर्ष 2012 के स्टेनली क्रमेर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

 

 

सर्बिया के एक सैनिक और बोस्निया की मुस्लिम महिला की प्रेम कहानी पर आधारति इस फिल्म के लिए 36 वर्षीय अभिनेत्री ने पटकथा लेखन से लेकर सह निर्मात्री और निर्देशन तक की महती भूमिका अदा की है। फिल्म की कहानी वर्ष 1990 के दौरान बोस्निया में हुए गृह युद्ध के दौरान की है।

 
ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को पहला पुरस्कार मिला है। प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ अमेरिका की तरफ से इस फिल्म को 2012 का स्टेनली क्रमेर पुरस्कार दिया गया है। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, December 16, 2011, 08:57

comments powered by Disqus