एंजेलीना जोली को गिफ्ट में हवाई जहाज देंगे ब्रैड पिट?

एंजेलीना जोली को गिफ्ट में हवाई जहाज देंगे ब्रैड पिट?

एंजेलीना जोली को गिफ्ट में हवाई जहाज देंगे ब्रैड पिट?लंदन : अभिनेता ब्रैड पिट के बारे में खबर है कि वह अपनी हमसफर एंजेलीना जोली के लिए एक निजी विमान खरीदना चाहते हैं।

कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार इस युगल को एक-दूसरे के पास रहने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है क्योंकि 38 वर्षीय जोली अपने निर्देशन वाली फिल्म ‘अनब्रोकन’ को लेकर बेहद व्यस्त हैं।

जोली के पास पायलट का लाइसेंस है। पास में निजी विमान होने से दोनों एक-दूसरे से जल्दी-जल्दी मिल सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 11:47

comments powered by Disqus